Home » Education,Career » केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में हर्षोल्लास से राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया

केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में हर्षोल्लास से राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया

बेरमो:  केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी आर डे ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने शिक्षक व शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रार्थना सभा शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें शिक्षक ऋजु सिंह ने भजन प्रस्तुत किया। तदुपरांत सभी कक्षाओं में छात्र बने शिक्षकों ने पठन-पाठन कराया।

वही कक्षा बारहवी की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षक दिवस पर विशेष व्याख्यान शिक्षक शशि रंजन द्वारा प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने शिक्षक के महत्व और गरिमा से अवगत कराया। तदुपरांत शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी आर डे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए संघर्ष और योगदान से रूबरू कराया। अच्छे शिक्षक के गुण और उसकी समाज और राष्ट्र के प्रति भूमिका और जिम्मेवारी से अवगत कराया। डॉ डे ने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वह विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करें। और अच्छे शिक्षक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन राजश्री सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राकेश पाठक ने किया। इस अवसर पर डॉ वी एन सिंह, विभा रानी श्रीवास्तव, सारिका रानी, मनोज कुमार, पूनम तिर्की, मोहम्मद इमरान, सना परवीन, दिव्या सरोज, सुभाष महतो समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

बेरमो संवाददाता राजेश सागर की रिपोर्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal