झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को झारखंड बंद की घोषणा की है। मंगलवार को मोर्चा सदस्यों ने शहीद स्मारक स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने परिवहन मालिकों व दुकानदारों से बंद में सहयोग करने की अपील की। कहा-आकस्मिक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगे।
सीमावर्ती राज्यों में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेंगे। मशाल जुलूस में मोर्चा सदस्य नियोजन के अधिकारों की सौ प्रतिशत गारंटी करने, सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपए देने, पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा हटाने, राज्य में समता जजमेंट लागू करने की मांग कर रहे थे। मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने कहा कि बंद के कराने के लिए आदिवासियों के साथ पहली बार कुशवाहा समाज की महिलाएं भी तीर-धनुष लिए रहेंगे।
