Home » News Update » नौडीहा बाजार प्रखंड के करकटा पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

नौडीहा बाजार प्रखंड के करकटा पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 

पलामू: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अब समापन के करीब पहुंचने वाला है चुकी यह कार्यक्रम 30 अगस्त से 15 सितंबर तक के लिए निर्धारित है 

आज 11 सितंबर को जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के करकटा पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित हुई , कार्यक्रम की शुभारंभ बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान, बीडीओ शोभम बेला टोपनो,बीस सूत्री सदस्य नितिश कुमार, गजेन्द्र शर्मा, मुखिया मंजु देवी, पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरु की गई

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान ने लोगों से कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सिधा मिल रहा है , वहीं बीडीओ शोभम बेला टोपनो मैडम ने लोगों से कहा कि जिन्हें जो समस्या है वो संबंधित स्टॉलो पर आवेदन दे , शिविर में जो भी आवेदन आ रहा है वो सब आवेदन का निष्पादन के लिए प्रशासनिक अला अधिकारी प्रतिबध है

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत जेएसपीएल के बीपीएम सुनिल कुमार के टीमों में कार्यरत महिला समुहो के दीदीयो ने किया ,अब तक हुए और पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसपीएल के बीपीएम सुनिल कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम को सराहनीय कार्य देखने को मिला।

परवेज आलम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal