रांची : राजधानी रांची में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आईपीएच नामकुम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को Nqas ,कायाकल्प, लक्ष्य एंड मुस्कान अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव के अलावे विभिन जिलों के सिविल सर्जन डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हुए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से नामकुम में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वच्छता के लिएNqas ,कायाकल्प,लक्ष्य एंड मुस्कान अवार्ड से सम्मानित किया. इससे पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारियों के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कायाकल्प अवार्ड का शुरुआत करेंगे. सदर और रिम्स अस्पताल में बाहर से भी इलाज के लिए मरीज आते हैं. प्राइवेट अस्पताल मरीजों का खून चूसकर सरकारी अस्पतालों में भेज देते हैं. सरवाइकल केंसर को लेकर जनजागरुकता की जरुरत है. आप अच्छा काम कर रहे हैं. सदर अस्पताल की स्थिति बहुत ही बेहतर है.
वहीं कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि रांची का सदर अस्पताल मेडिकल सुविधायें देने में पूरे राज्य में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल रांची से सीखने की जरुरत है. अच्छा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला अस्पतालों को दुरुस्त करें. जिले में एक ऐसा अस्पताल बने जहां कोई मरीज चल जाये तो उसे कहीं रेफर नहीं करना पड़े. किसी तरह की कमी अब नहीं है. टीम वर्क बना कर काम करें.
