Home » News Update » JHARKHAND NEWS : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ऑस्ट्रेलिया में भारतवंशियों से किया संवाद

JHARKHAND NEWS : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ऑस्ट्रेलिया में भारतवंशियों से किया संवाद

रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ऑस्ट्रेलिया प्रवास के प्रथम दिन मंगलवार को मेलबॉर्न में स्थित युद्ध स्मारकthe Shrine of Remembranceपहुंचे. यहां उन्होंने अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस स्मारक का निर्माण ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी युद्ध की सेवा देने वाले की स्मृति में किया गया है.

वहीं काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया के द्वारा मेलबर्न शहर में भारतीयों के साथ एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि दूर देश में अपने लोगों से मिलकर अपनत्व का बोध होता है. आप सब ऑस्ट्रेलिया में रहकर अपने कार्यों से भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं. सभी भारतीय यहां अपने कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर अपने और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं. विदेश में भी रहकर आप सबों का भारत के प्रति जो स्नेह है, वह अनुकरणीय है. यही भारत की ताकत है. आज भारत पूरी दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत तेजी से बदलता हुआ भारत बन रहा है. हमारा भारत अमृतकाल से गुजर रहा है. मैं आप सभी भारतवंशियों से यह अनुरोध करता हूं कि भारत के विकास में आप सब अपना योगदान दें. आप सब अपने सुझाव दें. हम सब एक परिवार के सदस्य हैं. एक मां की संतान हैं. वह मां भारत माता है.

पूरी दुनिया में हमारी पहचान इसी रूप में होती है. अपनी मां के मान को बढ़ाने के लिए हम सबको साथ-साथ काम करना चाहिए.

केंद्रीय रक्षा राज मंत्री संजय सेठ मेलबर्न स्टेडियम भी गए.

1853 में स्थापित ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भ्रमण किया जो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खेल मैदान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal