बोकारो: पेटरवार व कसमार प्रखंड के बंगा, दांडी, दांतू बाजार व विभिन्न पंचायत गांवों का बुधवार को गोमिया विधानसभा से निदर्लीय प्रत्याशी चितरंजन साव अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ तूफानी बाइक रैली निकाला। साथ ही साथ पदयात्रा कर कई गली, मोहल्ला, कस्बो में जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।दांतू बाजार में ग्रामीणों को संबोधन के दौरान निदर्लीय प्रत्याशी चितरंजन साव ने ग्रामीणों से साथ देने की अपील किया। क्षेत्रीय व विस्थापित समस्याओं के समाधान को लेकर सभी को एकजुट होने की बात कही।
साथ ही मतदान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। और कहा कि हम सब ने मिलकर वर्तमान विधायक लंबोदर महतो को शिक्षित समझ कर गोमिया का विधायक बनाया लेकिन इन पांच सालों में गोमिया विधानसभा सबसे पिछड़ा विधानसभा बनकर रह गया है जहां विकास कोशो दूर है आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मूल समस्याएं हैं।
गोमिया विधानसभा का विकास नहीं हुआ परंतु वर्तमान विधायक अपना विकास कर लिए अब इनसे छुटकारा लेकर इन्हें विदाई देने का समय आ गया है
मुझे गोमिया विधानसभा के जनता का आपार जन समर्थन मिल रहा है। अपना आशीर्वाद देकर नए कृतिमान गढने का अवसर दें।
मोहम्मद सेराज की रिपोर्ट,
