कामेश्वर गुप्ता
टंडवा(चतरा) थाना अंतर्गत मंगलवार को मासीलौंग गांव के तुलसी गंझू के घर में टंडवा पुलिस एवं लावालौंग पुलिस द्वारा इश्तिहार चिपकाया गया। बताते चले की लावालौंग थाना कांड संख्या 11/18 के अभियुक्त तुलसी गंझू पे० देवी गंझू उर्फ सेवा गंझू पर मामला दर्ज था। लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार एवं टंडवा थाना प्रभारी उमेश राम तथा टंडवा पुलिस आ० निरीक्षक अनंत दुबे के साथ मौजूद शस्त्र बल के उपस्थिति में अभियुक्त तुलसी गंझू के घर में ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तिहार तामिला किया गया एवंम् जल्द से जल्द सरेंडर करने को आवश्यक दिशा व निर्देश दिया सरेंडर नहीं करने पर कुर्ती जब्ती किया जायेगा।
