Home » Bihar » लातेहार में सरस्वती विद्या मंदिर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सांसद कालीचरण सिंह ने किया उद्घाटन

लातेहार में सरस्वती विद्या मंदिर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सांसद कालीचरण सिंह ने किया उद्घाटन

चतरा: लातेहार सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार परिसर में शनिवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह के सौजन्य से एक निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री कालीचरण सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि चिकित्सा विभाग डॉ. चंदन कुमार सिंह ने सांसद को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

 

शिविर में रांची से आए अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। इसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र, हृदय, नस, दंत, त्वचा, हड्डी रोग, महिला व शिशु रोगों से संबंधित परामर्श के साथ-साथ बीपी, शुगर और रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त, निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

 

सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं, जो उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं तक आसानी से नहीं पहुंच पाते। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

 

कार्यक्रम में लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, मदन पाण्डेय, जिला सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, सैकेश सिंह, प्रवीण कुमार, राजीव रंजन पाण्डे, मिलन शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थि त थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal