बेरमो /डीवीसी कोनार डैम में शारदीय दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह, डॉक्टर बी एन मंडल, नागी मुखिया कुंवर हांसदा और पूर्व मुखिया नारायण गंजू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आम लोगों के दर्शन के लिए पंडाल खोल दिया गया।
पूजा समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर बी एन मंडल और सचिव गोपाल प्रसाद ने पूजा कमिटी की तैयारियों के बारे में बताया कि इस बार कोनार डैम का पूजा पंडाल और मां भवानी की प्रतिमा को नए कलेवर में सजाया गया है, जो बीते वर्षों के मुकाबले में बहुत ही सुंदर है। नवमी को महिलाओं का विशेष कार्यक्रम डांडिया रखा गया है। विजयादशमी को रावण दहन संध्या 5 बजे और रात्रि में माता का जागरण का कार्यक्रम 9 बजे से रखा गया है। परियोजना प्रधान ने पूजा और कार्यक्रमों की पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर पंडित उमा शंकर वैद्य, पंडित विशाल पांडे, रामजी राय, राकेश कुमार, अशोक कपूर, राकेश भास्कर, बी के महतो, राजेश्वर रजक आदि उपस्थित थे।
बेरमो संवाददाता राजेश सागर की रिपोर्ट,
