Home » Uncategorized » ख्वाहिश थी IPS बनने की और बन गए IAS, कड़क मिजाज आईएएस अविनाश कुमार को झारखंड में मिली बड़ी जिम्मेदारी

ख्वाहिश थी IPS बनने की और बन गए IAS, कड़क मिजाज आईएएस अविनाश कुमार को झारखंड में मिली बड़ी जिम्मेदारी

आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। विभिन्न विभागों को सफलतापूर्वक संभालने वाले 1993 बैच के झारखंड कैडर के ये अधिकारी मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं। उन्हें राज्य के सबसे बड़े प्रशासनिक पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने की खबर से उनके परिवार और गृह जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Bokaro/Ranchi: झारखंड सरकार ने सीनियर आईएएस अविनाश कुमार को नए मुख्य सचिव का दायित्व सौंपी है। विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी संभाल चुके आईएएस कुमार मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी (मां जानकी की जन्मभूमि) जिले के निवासी है। झारखंड सरकार के सबसे बड़े प्रशासनिक पद का दायित्व सौंपे जाने की खबर से आईएएस कुमार के परिवार ही नहीं, बल्कि गांव में खुशी की लहर है। दुर्गापूजा की खुशी के माहौल में कुमार को मिली उक्त बड़ी उपलब्धि से ग्रामीणों/परिजन की खुशी और बढ़ गई है।

सुरसंड प्रखंड के बखरी गांव के है अविनाश

झारखंड के नए मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने मंगलवार को निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी से कार्यभार ग्रहण किया। 93 बैच के झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईएएस कुमार सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड की बिररख पंचायत के बखरी गांव के निवासी है। उक्त पंचायत के मुखिया सह ग्रामीण विनोद शाही ने बताया कि आईएएस अविनाश कुमार दो भाई है। इनकी एवं इनके बड़े आईपीएस अमिताभ ठाकुर आईआईटी, कानपुर से पढ़े थे। कुमार एम. टेक. किए हुए है।

आईएएस कुमार है कड़क मिजाज

मुखिया सह ग्रामीण शाही बताते है कि दोनों भाइयों से जुड़ी एक रोचक बात है। यह है कि कड़क मिजाज के IAS कुमार वास्तव में IPS बनना चाहते थे, तो शांत स्वभाव के इनके बड़े भाई IPS अमिताभ ठाकुर IAS बनना चाहते थे। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका था। अविनाश कुमार आईएएस, तो अमिताभ ठाकुर आईपीएस बन गए। इनके पिता तपेश्वर नारायण ठाकुर झारखंड के बोकारो स्टील फैक्टरी में इंजीनियर थे।

बड़े भाई डीआईजी के पद से रिटायर

बताया गया है कि आईएएस कुमार के पिता रिटायर होने के बाद बोकारो में ही वकालत करते हैं। उनके बड़े भाई अमिताभ ठाकुर लखनऊ, यूपी के डीआईजी के पद से रिटायर्ड है। सेवानिवृति के पश्चात ठाकुर सपरिवार लखनऊ में ही रहते हैं। गौरतलब है कि फिलहाल कुमार झारखंड में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। इसके अलावा कई विभागों के प्रभार में थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal