Live 11News: अब अगर किसी वाहन में वैध FASTag नहीं है या FASTag काम नहीं कर रहा है, तो टोल प्लाजा पर दोगुना शुल्क देने की बजाय केवल 1.25 गुना शुल्क देना होगा। ध्यान रहे, यह भुगतान यूपीआई के जरिए करना अनिवार्य होगा। अगर फास्टैग स्कैन नहीं होता था, तो वाहन चालकों को टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना पड़ता था।
नई राहत भी मिली है
यदि टोल प्लाजा की फास्टैग मशीन खराब हो और स्कैनिंग न हो पाए, तो चालक को बिना कोई शुल्क दिए आगे जाने की अनुमति मिलेगी।
कौन-कौन इस नियम के अंतर्गत आएगा?
- यह नियम सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा।
- कैश भुगतान करने पर अभी भी दोगुना शुल्क देना होगा।
- यूपीआई से भुगतान करने पर मात्र 1.25 गुना शुल्क लगेगा।
सरकार का मकसद है कि टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन कम हो, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिले और ट्रैफिक की समस्या में कमी आए। इससे यात्रा का अनुभव तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित बनेगा।
