Home » Jharkhand » डीआरएम ने धनबाद-सिंदरी रेलखंड का किया निरीक्षण

डीआरएम ने धनबाद-सिंदरी रेलखंड का किया निरीक्षण

हर्ल और एसीसी अधिकारियों के साथ की बैठक 

 

धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्र ने शनिवार को धनबाद-रखितपुर-पाथरडीह– सिंदरी टाउन-धनबाद रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रखितपुर रेलवे स्टेशन पर क्रॉसिंग, एसइजे, समपार एवं एलएचएस, पाथरडीह स्टेशन के एफओबी एवं पैनल रूम, पाथरडीह कोल वाशरी साइडिंग तथा सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने परिचालन सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने हर्ल सिंदरी एवं एसएनएफसी (एसीसी) सिंदरी साइडिंग के अधिकारियों के साथ माल लदान से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की. माल ढुलाई और बेहतर कैसे हो सकता है इस पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal