Home » Crime Post » बोकारो जिला के गोमिया में फिर से जिश्मफरोशी की शिकायत, पुलिस ने की छापेमारी

बोकारो जिला के गोमिया में फिर से जिश्मफरोशी की शिकायत, पुलिस ने की छापेमारी

Jharkhand news: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में एक बार फिर से अवैध देह व्यापार की शिकायत मिली। इससे पहले भी प्रशासन की तरफ से इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ था। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद फिर से अवैध देह व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद हैं, जिस वजह से एक बार फिर से ऐसा देखा जा रहा है कि गोमिया में देह व्यापार शुरू है। ताजा खबर यह है कि बेरमो अनुमंडल मंडल के गोमिया थाना अंतर्गत रविवार की शाम गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित कई लॉज और होटल में गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार सूचना मिल रही थी कि यहां के होटल एवं लॉज में अनैतिक कार्य चल रहे हैं। जिसे लेकर बोकारो पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम गठित कर अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी होटलों के रजिस्टर की जांच की गई किंतु किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु या कोई अनैतिक कार्य के कोई सबूत नहीं मिले। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सभी लॉज संचालक को और होटल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य होटल और लॉज में नहीं चलने दिया जाएगा, अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो आगे विधि सम्मत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि इससे पूर्व कई बार होटल और लॉज जांच अभियान चलाया गया है। जिसमें अवैध देह व्यापार के सबूत मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal