रांची. राजधानी की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए अभी बारिश रुकने का इंतजार किया जा रहा है. बारिश थमते ही तेजी से काम किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. वहीं, ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दे दिया गया है. ठेकेदारों ने भी अपने स्तर से सारी तैयारियां कर रखी है.
70 सड़कों का टेंडर जारी किया गया था
पथ प्रमंडल रांची की ओर से छोटी-बड़ी मिला कर करीब 70 सड़कों का टेंडर जारी किया गया था. इन सड़कों का सतह नवीकरण सहित साधारण मरम्मत का काम किया जाना है. इसमें से कुछ सड़कों को दुरुस्त किया गया है. वहीं, कुछ के केवल गड्ढे भरे गये हैं. दुर्गा पूजा के मद्देनजर गड्ढा भर कर छोड़ दिया गया है. अब उसे चिकना करना है. ऐसे में बारिश समाप्त होते ही इनमें से 50 सड़कों पर काम शुरू करा दिया जायेगा. लक्ष्य रखा गया है कि दीपावली के पहले सारी सड़कों को बना लिया जाये. इंजीनियरों ने बताया कि तय समय सीमा के अंदर काम समाप्त करा लिया जायेगा. ऐसे में राजधानी में कहीं भी सड़क खराब नहीं दिखेंगी.
हिरणी फॉल की सड़क होगी चकाचक
पथ निर्माण विभाग हिरणी फॉल की सड़क को चकाचक करेगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसका टेंडर अक्तूबर में फाइनल कर लिया जायेगा. इसके बाद तीन माह के अंदर इसका काम पूरा कर लिया जायेगा. लक्ष्य रखा गया है कि जनवरी तक इस सड़क को दुरुस्त करा लिया जाये. इस सड़क की स्थिति अभी अच्छी नहीं है. बरसात के कारण सड़क और भी खराब हो गयी थी. ऐसे में इस सड़क को दुरुस्त कराने की मांग हो रही थी.
