Patna : राजधानी पटना को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। वर्षों के इंतजार के बाद पटना मेट्रो का पहला चरण तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। पहले फेज में न्यू ISBT से भूतनाथ तक 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलेगी, जिसमें तीन स्टेशन न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ शामिल हैं।
शनिवार को मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) जनक कुमार गर्ग ने मेट्रो सेवा को हरी झंडी दे दी। शुरुआत में मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। किराया भी तय कर दिया गया है न्यू ISBT से जीरो माइल तक 15 रुपये और न्यू ISBT से भूतनाथ तक 30 रुपये का किराया होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही मुख्यमंत्री मेट्रो कॉरिडोर-1 के तहत पटना जंक्शन से मीठापुर तक 9.35 किलोमीटर लंबे भूमिगत टनल और छह अंडरग्राउंड स्टेशनों का शिलान्यास भी करेंगे। इस परियोजना पर कुल 2565.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसका काम 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
कॉरिडोर-1 दो भागों में बांटा गया है। पहले हिस्से में रुकनपुरा, राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन शामिल हैं, जिन पर 1147.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरे हिस्से में विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन का निर्माण होगा, जिसकी लागत 1418.30 करोड़ रुपये है।
मेट्रो में हाईटेक सुविधाएं
पटना मेट्रो की हर बोगी में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर डिब्बे में दो इमरजेंसी बटन और माइक की सुविधा है, जिससे आपात स्थिति में यात्री ड्राइवर से बात कर सकते हैं और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया जा सकता है।
प्रत्येक मेट्रो में तीन बोगियां होंगी, जिनमें 138 यात्रियों के बैठने और 945 यात्रियों के खड़े होने की जगह होगी।
मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां
पटना मेट्रो की खास बात इसका लोकल टच है। मेट्रो की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। नारंगी रंग की इन बोगियों पर बिहार के प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे गोलघर, महावीर मंदिर, बुद्ध स्तूप, नालंदा और महाबोधि वृक्ष की तस्वीरें लगाई गई हैं।
