Home » HEALTH POST » Bokaro सदर अस्पताल : आज से ओपीडी – इमरजेंसी व गायनी विभाग का नया ड्यूटी रोस्टर लागू

Bokaro सदर अस्पताल : आज से ओपीडी – इमरजेंसी व गायनी विभाग का नया ड्यूटी रोस्टर लागू

ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं करने वाले चिकित्सक पर होगी विभागीय कार्रवाई

Bokaro  : सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. मंत्री के निर्देश के आलोक में सोमवार से अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष व गायनिक विभाग में नया ड्यूटी रोस्टर लागू कर दिया गया है. ड्यूटी रोस्टर सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे, अपराह्न तीन बजे से रात्रि नौ बजे व रात्रि नौ बजे से सुबह नौ बजे तक लागू रहेगा. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने पत्र जारी कर दिया है. सभी चिकित्सकों को कड़े निर्देश दिये गये हैं. ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं करनेवाले चिकित्सकों से पहले स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सीएस विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र लिखेंगे. डीएस डॉ एनपी सिंह की अनुशंसा पर कार्रवाई करेंगे।

सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने मुख्यालय से बाहर रह कर सदर अस्पताल में ड्यूटी करनेवाले चिकित्सकों को कड़ी हिदायत दी है. कहा है कि मुख्यालय से बाहर रहकर किसी भी हाल में ड्यूटी नहीं की जा सकती है. लिखित व इमरजेंसी की स्थिति में मौखिक जानकारी के बिना चिकित्सक मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं. बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मरीज को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इमरजेंसी की स्थिति में ही चिकित्सक का ड्यूटी मैनेज किया जा सकता है।

नये रोस्टर के अनुसार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक मिलेंगे चिकित्सक

सोमवार :

डॉ अलका, डॉ संजय, डॉ बी मुखी, डॉ नजमा, डॉ अरविंद, डॉ पंकज, डॉ सफी, डॉ आरपी सिंह, डॉ प्रशांत, डॉ पिंकी, डॉ निकेत, डॉ तुलिका, डॉ अरुण व डॉ जेसमीन, डॉ पूनम, डॉ इला, डॉ सौरव.

मंगलवार :

डॉ संजय, डॉ मदन, डॉ एके झा, डॉ बी मुखी, डॉ रिंकू, डॉ अरविंद, डॉ कामख्या, डॉ अलका, डॉ रामसकल, डॉ आशीष, डॉ संजय, डॉ तुलिका, डॉ निशांत व डॉ जेसमीन, डॉ बेनजीर, डॉ नम्रता, डॉ इला, डॉ पूनम, डॉ मीता सिन्हा, डॉ महेंद्र.

बुधवार :

डॉ संजय, डॉ बी मुखी, डॉ कामख्या, डॉ नजमा, डॉ रवींद्र, डॉ राजश्री, डॉ अरविंद, डॉ पंकज, डॉ सफी, डॉ आरपी सिंह, डॉ प्रशांत, डॉ आशीष, डॉ तुलिका, डॉ जेसमीन, डॉ सुदीप्ति, डॉअनामिका, डॉ मीनू, डॉ सौरव

गुरुवार :

डॉ अरविंद, डॉ मदन, डॉ नजमा, डॉ रिंकू, डॉ रवींद्र, डॉ आरके दास, डॉ पंकज, डॉ अलका, डॉ पिंकी, डॉ आशीष, डॉ निकेत, डॉ निशांत, डॉ नम्रता, डॉ अकांक्षा, डॉ मीनू, डॉ नम्रता, डॉ महेंद्र

शुक्रवार :

डॉ रिंकू, डॉ संजय, डॉ नजमा, डॉ राजश्री, डॉ कामख्या, डॉ पंकज, डॉ सफी, डॉ आरपी सिंह, डॉ प्रशांत, डॉ पिंकी, डॉ संजय, डॉ अरूण व डॉ जेसमीन, डॉ पूनम, डॉ अनामिका, डॉ मीनू, डॉ सौरव,

शनिवार :

डॉ संजय, डॉ मदन, डॉ रवींद्र, डॉ बी मुखी, डॉ पंकज, डॉ आरके दास, डॉ अलका, डॉ रामसकल, डॉ पिंकी, डॉ निकेत, डॉ संजय, डॉ अरूण व डॉ जेसमीन, डॉ नम्रता, डॉ इला, डॉ रेश्मी, डॉ महेंद्र

रविवार :

डॉ राजश्री व डॉ रवींद्रनाथ के अलावा प्रथम रविवार को डॉ नम्रता, दूसरे रविवार को डॉ पूनम, तीसरे रविवार को मीनू, चौथे रविवार को डॉ पूनम व पांचवें रविवार को डॉ मीनू, डॉ पूनम व डॉ अनामिका को कार्य

स्थल पर उपस्थित रहना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal