लगातार लगभग 25वीं बार काली पूजा समिति के सचिव बने बैरिस्टर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कथारा मुख्य चौक काली पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। बैरिस्टर सिंह को लगातार 25वीं बार काली पूजा का सचिव चुना गया। बैठक की अध्यक्षता राजेश शर्मा ने किया। जबकि संचालन की जिम्मेवारी धनेश्वर यादव ने निभाई। बैठक में पिछले साल से संबंधित बातों पर चर्चा हुई,साथ ही इस वर्ष पूजा भव्य व बेहतर हो इसके लिए सभी सदस्य से राय विचार ली गई। जहां सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए अध्यक्ष खीरू यादव,सचिव बैरिस्टर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र राम, संरक्षक दशरथ महतो को बनाया गया। पूजा के सचिव बैरिस्टर सिंह ने बताया कि लगभग पच्चीस वर्षों से यह पूजा समिति पूरे विधि विधान के साथ काली पूजा करती आ रही है, इस बार की पूजा को पूरी सावधानी वा हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लेते हुए पंडाल को आकर्षक ढंग से बनाने की बात कही, श्री सिंह ने आगे कहा कि पिछले वर्ष से बढ़िया पूजा इस बार मनाने के साथ साथ कानून के दायरे और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा का आयोजन करना है। मौके पर राजेन्द्र तिवारी,कामेश्वर महतो मुखिया,जमुना यादव,केदार यादव,संतोष सिंह,परमानंद चौधरी,विकाश सिंह,टिंकू पाल, खिरोधर यादव,जुगनू यादव,दुर्गेश कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
बेरमो संवाददाता राजेश सागर की रिपोर्ट,
