तेनुघाट —- तेनुघाट इंटर कालेज के पूर्व प्रोफेसर बाबूचंद सिंह का 30 अक्टूबर दिन गुरुवार को देहांत हो गया। दिवंगत प्रोफेसर बाबूचंद सिंह अपने जीवन का लंबा समय तेनुघाट इंटर कॉलेज को शिक्षण कार्यों में दिया। उनके द्वारा पढ़ाए कई छात्र आज समाज में कई अहम पदों पर स्थापित है। शांत स्वभाव और नेक विचार के इंसान थे। तेनुघाट इंटर कॉलेज से सन 2016 के सितंबर माह में सेवानिवृत हुए थे। उनके दो पुत्री एवं एक पुत्र है सभी विवाहित है और आज अच्छे मुकाम पर काबिज है।
उनकी आत्मा के शांति के लिए इंटर कालेज तेनुघाट में सभी शिक्षाकर्मी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट मौन रखा और संवेदना व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रोफेसर बबलू कुमार सिंह, प्राचार्य गोविंद नायक, श्याम किशोर सिंह, कुमारी अनुपमा, काजल कुमार, अभिनीत रंजन, फुल्केरिया टोप्पो, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, बबलू कुमार, निरंजन राम, रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

