Giridih: प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह जिला के गांडेय थाना अन्तर्गत बघरा रेलवे ओवर ब्रिज के समीप बालीडीह के फुटबाल मैदान के आस-पास कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमारगिरिडीह द्वारा पु०नि० रामेश्वर भगत, थाना प्रभारी साईबर थाना, गिरिडीह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस गठित दल द्वारा तत्काल घटनास्थल पर छापामारी कर साईबर ठगी कर रहे कुल पाँच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वंही गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये आम लोगो के Whatapp पर फर्जी APK File जैसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपडेट.ऐपक आरटीओ इ – चालान.ऐपक 3.आरबीएल क्रेडिट कार्ड अपडेट.ऐपक 4.pm किसान योजना.ऐपक 5.योणो एसबीआई बैंक.ऐपक भेज कर, बैंक अधिकारी बन बैंक ग्राहको से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, एयरटेल पेमेंट बैंक के खाता धारको को झांसे में लेकर उनका OTP प्राप्त कर साइबर ठगी करते है। उक्त सभी साइबर अपराधीयों का सम्पर्क देवघर एवं जामताडा जिले के अन्य साइबर अपराधियों से भी जुड़ा हुआ है, तथा ठगी के पैसे को उन्ही लोगो के द्वारा उपलब्ध कराये गए फर्जी खातों में मंगवा कर आपस में नगद बॉट लेते है। इस संदर्भ में साइबर थाना कांड सं0-38/2025 दिनांक-12.11. 2025 दर्ज किया गया है । इस मौके पर गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अफताब अंसारी उम्र करीब 26वर्ष पिता-स्व० मुख्तार मियां ग्राम-बरमुण्डी पं०-बरमुण्डी थाना-कर्माटाड़ जिला-जामताड़ा मुख्य सरगना परवेज अंसारी उम्र करीब 24वर्ष पिता-स्व० हाकिम अंसारी ग्राम दुलामपुर पं०-सिक्टीया पो०-जगदीशपुर थाना-बुढ़ई जिला-देवघर मुख्य सरगना तफाजुल अंसारी उम्र करीब 24 वर्ष पिता-स्व० कलीम मियां ग्राम-दिघरिया कला थाना-बेंगाबाद जिला-गिरिडीह तबरेज अंसारी उम्र करीब 20वर्ष पिता-स्व० हाकिम अंसारी ग्राम दुलामपुर पं० सिक्टीया पो०-जगदीशपुर थाना-बुढ़ई जिला-देवघर
नियाज अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष पिता सलीम अंसारी ग्राम-बुचानावाडीह पं०-चपुआडीह थाना-बेंगाबाद है। वंही छापामारी दल को इस मौके पर मोबाइल सिम- 15 , मोबाइल फोन जिसमें आई० फोन-03 बरामद हुए । इस छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मी पु०नि० रामेश्वर भगत, साइबर थाना प्रभारी, गिरिडीह पु०नि० चन्द्रनाथ उरॉव, साईबर थाना, गिरिडीह 
पु०नि० पुनित गौतम, साईबर थाना, गिरिडीह।
पु०नि० गुंज गुंजन कुमार, साईबर थाना, गिरिडीह स०अ०नि० संजय मुखियार, साईबर थाना, गिरिडीह पुलिस लाइन से उपलब्ध सशस्त्र बल शामिल थे।
