Home » National » बेरमो एसडीएम की अध्यक्षता में डीवीसी प्रबंधन एवं मजदूरों की वार्ता के बाद ऐश पौंड से छाई की ट्रांसपोर्टिंग आरंभ

बेरमो एसडीएम की अध्यक्षता में डीवीसी प्रबंधन एवं मजदूरों की वार्ता के बाद ऐश पौंड से छाई की ट्रांसपोर्टिंग आरंभ

बेरमो /बोकारो के अपर समाहर्ता मो.मुमताज अंसारी तथा बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बोकारो थर्मल डीवीसी पावर प्लांट के अंदर सभागार में ऐश पौंड के मजदूर प्रतिनिधियों, डीवीसी प्रबंधन के साथ मजदूरों की विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद बंद छाई ट्रांसपोर्टिंग का कार्य गुरुवार से आरंभ कर दिया गया। कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया। इसके पूर्व आयोजित वार्ता में बोकारो के अपर समाहर्ता मो.मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास, डीजीएम काली चरण शर्मा, वरीय प्रबंधक संजीव कुमार सोरेन, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि अरुण सिंह, विकास सिंह, दौलत महतो, मजदूरों की ओर से मो मनीरुद्दीन, एमएन अली, कमल प्रसाद महतो, किशोर कुमार महतो, शहादत हुसैन, प्रेमचंद महतो, उमेश राम, मुबारक सहित कई लोग मौजूद थे। वार्ता में ऐश पौंड के मजदूरों ने बंद ऐश ट्रांसपोर्टिंग के दौरान का बकाया चार माह का वेतन सहित पीएफ की कटौती, आई कार्ड, बैंक से वेतन का भुगतान, ईएसआई सुविधा आदि की मांग रखी। डीवीसी प्रबंधन ने मजदूरों का बकाया भुगतान एक माह के अंदर पूर्व में कार्यरत कंपनी के साथ बैठकर मामला सलटाने और भुगतान करवाने की बात कही, भुगतान नहीं करने पर कंपनी के फाइनल बिल से बकाया राशि की कटौती कर भुगतान करने की बात कही गयी। कार्य करने वाले सभी मजदूरों को आई कार्ड देने, ईपीएफ की कटौती, ईएसआई सुविधा लागू करने तथा सभी मजदूरों का वेतन भुगतान बैंक से करने की बात पर सहमति जताई। बोकारो के अपर समाहर्ता मो.मुमताज अंसारी ने कहा कि वार्ता सकारात्मक रही और चार माह से बंद छाई ट्रांसपोर्टिंग का कार्य आरंभ किया जा सका। कहा कि मजदूरों की सभी मांगों को प्रबंधन के द्वारा मान लिया गया है और राज्य एवं केन्द्र सरकार की नियमावली के तहत मजदूरों की सभी मांगों पर विचार कर सहमति बनी। कहा कि मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान डीवीसी प्रबंधन ने करवाने को लेकर एक माह का समय लिया है। एक माह के अंदर भुगतान नहीं होने की स्थिति में मामले को बेरमो एसडीएम देखेंगे। चार माह से डीवीसी के ऐश पौंड से बंद छाई ट्रांसपोर्टिंग आरंभ हो जाने के बाद डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि गुरुवार को जिला एवं अनुमंडल प्रशासन के सहयोग से चार माह से बंद छाई ट्रांसपोर्टिंग दोपहर को चालू कर दिया गया। एचओपी ने कहा कि पौंड चालू होने के बाद सब कुछ सकारात्मक और ठीक-ठाक रहा और तीन-चार दिन बाद 500 मेगावाट की यूनिट को लाइट अप कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि शुक्रवार से ज्यादा मात्रा में ड्राई ऐश का डिस्पोजल करने से भी काफी राहत मिलेगी।

बेरमो संवाददाता राजेश सागर की रिपोर्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal