Dvc के अध्यक्ष ने जताई पर्यटन की असीम संभावनाये l
बेरमो /कोनार डैम में रविवार को 8 मेगावाट के सोलर प्लांट का शिलान्यास डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी एसवी जलदुर्गा द्वारा किया गया। कोनार डैम पहुंचने पर चेयरमैन को एसआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद चेयरमैन ने तीस मीटर उंचे टॉवर पर तिरंगे का भी उदघाटन किया। वहीं विस्थापित नेता दिनेश्वर मंडल, जितेंद्र यादव, सुरेश राम, कैलास महतो ने चेयरमैन से मिलकर विस्थापितों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। वहां से चेयरमैन शिलान्यास स्थल पहुंच कर पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया और शिलापट का उद्घाटन किया। एवं चेयरमैन ने रानी लक्ष्मीबाई बाल उद्यान का भी उदघाटन किया तथा पार्क में पौधारोपण भी किया। बाद में स्थानीय फुटबॉल मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने कहा कि एक समय था जब कोनार डैम में माओवादियों का खौफ के कारण कोई भी अधिकारी और कंपनी आकर काम करना नहीं चाहता था परंतु समय के साथ बदलाव के बाद एवं एचओपी राणा रण्जीत सिंह के प्रयास का नतीजा है कि डीवीसी द्वारा 8 मेगावाट के सोलर प्लांट निर्माण का आज शिलान्यास किया गया है। कहा कि कोनार डैम में 3 मेगावाट के हाईडाल प्लांट, 228 मेगावाट के वाटर फ्लोटिंग प्लांट का निर्माण के साथ-साथ बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट का भी निर्माण आनेवाले समय में किया जाएगा। 228 मेगावाट के वाटर फ्लोटिंग प्लांट का डीपीआर पूरा कर लिया गया है और जल्द ही निविदा भी की जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि कोनार डैम के डीवीसी की बिजली से झारखंड के कई जिलों को चौबीस घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी। डीवीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ झारखंड एवं बंगाल में सोशल डेवलपमेंट का भी काम करती है। कहा कि कोनार डैम में टूरिज्म की काफी संभावनायेें हैं और कंस्ट्रक्शन के बाद टूरिज्म ही देश का सबसे बढ़ा इंडस्ट्री है। कहा कि कोनार डैम एवं आसपास के लोग खेतीबारी का काम करते हैं लेकिन टूरिज्म डेवलपमेंट होने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। डीवीसी चेयरमैन ने डीवीसी की स्थापना के इतने वर्षों बाद भी विस्थापितों को उनके पुर्नवासित गांव की जमीन का कागजात नहीं मिलने पर काफी खेद प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें उनकी ही जमीन का कागजात एवं सुविधा को लेकर मांग करनी पड़ रही जो कि काफी दुख की बात है।
चेयरमैन ने कहा कि उनकी इच्छा है कि डीवीसी नित प्रतिदिन विकास करे और इसकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो और बिजली के मामले में पूरे इर्स्टन भारत में डीवीसी का नाम रोशन हो। इसके पूर्व समारोह में स्वागत भाषण कोनार डैम के एचओपी राणा रणजीत सिंह ने किया। मंचसंचालन प्रबंधक सेफ्टी अरविंद यादव ने किया। एवं धन्यवाद ज्ञापन गोपाल महतो ने किया। समारोह में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार, अपर सचिव राकेश रंजन, ईडी एचआर अखिलेश कुमार, इडी सिस्टम दिनेश सिंह, कोलकाता के जीएम धर्मेंद्र शर्मा, डीके सिंह, चंद्रपुरा के एचओपी वीएन शर्मा, बोकारो थर्मल के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, रघुनाथपुर के एचओपी आरके सामवेल, मैथन सिविल के जीएम आरके सिन्हा, कोडरमा के एचओपी मनोज कुमार ठाकुर, डॉ.आनंद मोहन मिश्रा को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।कोनार डैम स्कूल की छात्राओं, सीएसआर की छात्राओं के द्वारा विभिन्न नागपुरी एवं संथाली नृत्य पेश किये गये। मौके पर सिविल के अभियंता एसके लाल, सलीम अख्तर, रवि कुमार, सीएसआर के कार्यपालक सुनील कर्ण, डीएन प्रसाद, स्कूल के एचएम संजय दास, डॉ.बीएन मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी एवं अभियंता मौजूद रहें।
बेरमो संवाददाता राजेश सागर की रिपोर्ट,
