पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत भवन में आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विभाग एवं अंचल का स्टॉल लगाया गया।
जिसमें लोगों ने जाति, विकलांगता, आय, आवसीय, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, राशन कार्ड, नया ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन, राशन कार्ड सुधार, पेंशन योजना, विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन सहित शिक्षा, कृषि, उद्योग, वन एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य, श्रम नियोजन विभाग आदि से संबंधित आवेदन दिए। वहीं कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं यहां पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों का जांच के बाद उचित परामर्श दिया गया। मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, मुखिया रिझन देवी, प्रधान सहायक चितरंजन कुमार, पूर्व मुखिया पंचम मुंडा उमर फारूक, पंचायत सचिव मोहन राम, आदि शामिल थे।वहीं कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
पतरातु से गुलाम सरवर खास रिपोर्ट
