CCL News: दिनों से बंद बलकुदरा माइंस दोबारा शुरू — पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी ने किया शुभारंभ, कर्मियों में लौटी उम्मीद और उत्साह
रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा भुरकुंडा। क्षेत्र की महत्वपूर्ण बलकुदरा माइन, जिसमें 05.11.2025 की 2nd शिफ्ट तक प्रोडक्शन हुआ था और उसके बाद से संचालन बंद था, आज पुनः शुरू कर दी गई। माइंस का विधिवत शुभारंभ भुरकुंडा क्षेत्र के पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी ने परंपरागत रूप से नारियल फोड़कर और लड्डू वितरण कर किया। माइंस के…