Home » News Update » कार और बाइक की जोरदार टक्कर — बाइक सवार गंभीर, रांची रिम्स रेफर

कार और बाइक की जोरदार टक्कर — बाइक सवार गंभीर, रांची रिम्स रेफर

रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा

पतरातू भुरकुंडा मुख्य पथ पर रविवार को कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार कृष्णकांत पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया, जहां डॉ. अमित तिर्की की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, कृष्णकांत पांडे पतरातू से अपने घर सौन्दा बस्ती जा रहे थे, तभी बरकाकाना की ओर से आ रही मुकेश कुमार जायसवाल की कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।

घटना की सूचना पर पतरातू थाना के एसआई विक्रम तिग्गा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal

गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।

गिरिडीह —- कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में, झारखंड राज्य की बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण भलपहाड़ी बहुउद्देशीय बांध परियोजना को लेकर नई दिल्ली में