रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा
पतरातू भुरकुंडा मुख्य पथ पर रविवार को कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार कृष्णकांत पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया, जहां डॉ. अमित तिर्की की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, कृष्णकांत पांडे पतरातू से अपने घर सौन्दा बस्ती जा रहे थे, तभी बरकाकाना की ओर से आ रही मुकेश कुमार जायसवाल की कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।
घटना की सूचना पर पतरातू थाना के एसआई विक्रम तिग्गा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए।
