गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया
पुलिस अधीक्षक गिरिडीह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रेस के बंधुओं का विगत समय में सभी पर्व-त्योहार का निष्पादन शांतिपूर्ण माहौल में कराने में प्रेस के सभी बंधुओं के योगदान की सराहना की गई। जिले में उत्कृष्ट रिपोर्टिंग और जन-जागरूकता फैलाने वाले सभी प्रेस रिपोर्टरों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस और मीडिया के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों ने जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए अपनी ओर से हरसंभव जागरूकता का प्रसार करने के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण भी सुझाव दिए।
पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा पत्रकारों के संबोधन में कहा गया कि
“मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। गिरिडीह पुलिस आपकी निर्भीकता और निष्पक्ष पत्रकारिता का सम्मान करती है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ पुलिस और प्रेस मिलकर जिले को अपराध मुक्त और सुरक्षित बना सकें।” ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से पुलिस एवं पत्रकारों के मध्य और अधिक मजबूत सामंजस्य स्थापित होगा।
