Home » News Update » महिला से जेवर व नकदी ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, पटना से बरामद हुआ गला हुआ सोना

महिला से जेवर व नकदी ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, पटना से बरामद हुआ गला हुआ सोना

बोकारो: भोली-भाली महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से ठगी में लिए गए जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने तकनीकी शाखा बोकारो एवं पटना के सहयोग से इस कांड का उद्भेदन किया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 दिसंबर 2025 को कतरास मेन रोड, कतरासगढ़ (धनबाद) निवासी अंजली सिन्हा, पति अमित कुमार वर्मा से आरोपी संकल्प कुमार उर्फ गोलु ने आदित्य होटल के सामने छलपूर्वक जेवरात और 30 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया था। इस संबंध में सेक्टर-4 थाना कांड संख्या-124/2025 (दिनांक 16.12.2025) दर्ज किया गया था।

तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने आरोपी संकल्प कुमार को चिन्हित किया। उसकी निशानदेही पर पटना के फतुहा स्थित शशि ज्वेलर्स से गला हुआ सोना बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि ठगी का सोना ज्वेलर्स द्वारा गला दिया गया था। इस मामले में ज्वेलर्स के मालिक सूर्यकांत सोनी (उम्र 23 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी संकल्प कुमार खुद को कभी बैंक मैनेजर, कभी एयर फोर्स अधिकारी तो कभी सचिवालय का कर्मी बताकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाता था और फिर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था।

गिरफ्तार आरोपी

1. संकल्प कुमार उर्फ गोलु, पिता–स्व. जितेंद्र सिंह, निवासी–फतुहा राणा टोला, थाना–फतुहा, जिला–पटना (बिहार)

2. सूर्यकांत सोनी, पिता–केदारनाथ, निवासी–मोसीमपुर कुरथा, थाना–फतुहा, जिला–पटना (बिहार)

बरामद सामान

₹1,75,000 नकद

22.72 ग्राम सोना

02 मोबाइल फोन

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त संकल्प कुमार के विरुद्ध फतुहा थाना में पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2016 एवं 2022 के गंभीर धाराओं के कांड शामिल हैं।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

सेक्टर-4 थाना, SIU/DIU पटना एवं एससी/एसटी थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।

पुलिस ने आमजन, विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

मोहम्मद सेराज की रिपोर्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal

गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।

गिरिडीह —- कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में, झारखंड राज्य की बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण भलपहाड़ी बहुउद्देशीय बांध परियोजना को लेकर नई दिल्ली में