Home » News Update » ऑल इंडिया स्माल मीडियम जर्नालिस्ट वेलफेयर एसोसीएशन जिला कमेटी का मिलन समारोह तेनुघाट में संपन्न।

ऑल इंडिया स्माल मीडियम जर्नालिस्ट वेलफेयर एसोसीएशन जिला कमेटी का मिलन समारोह तेनुघाट में संपन्न।

एसडीएम, एसडपीओ, बीडीओ, सीओ पुलिस निरीक्षक सहित दर्जनों थाना प्रभारी हुए शामिल 

तेनुघाट : ऑल इंडिया स्माल मीडियम जर्नालिस्ट वेलफेयर एसोसीएशन बोकारो जिला कमेटी द्वारा सोमवार को तेनुघाट छठ घाट में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे एसोसीएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया उपस्थित थे। यहां बनभोज के पूर्व जिला कमेटी का बैठक किया गया जिसका अध्यक्षता प्रशांत कुमार सिन्हा व संचालन कानूनी सलाहकार सुभाष काटरियार ने की। यहां राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा की वर्तमान समय में पत्रकारों पर हो रही झूठी मुकदमा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है एसोसीएशन मामले पर मुहिम छेड़ चुकि है जिसको अंजाम तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा की संगठन की मजबूती के लिए पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है बोकारो जिला में बहुत जल्द प्रदेश कमेटी का कार्यक्रम किया जायेगा। पत्रकारों के निमंत्रण में पहुंचे बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने कहा की पत्रकारिता के कारण देश, प्रदेश व समाज को गति मिलती है पत्रकारों की एकजुटता होनी चाहिए पत्रकारों के कारण समाज के लोगो तथा गांव गांव तक के लोगो को खबर मिलती है। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा की पत्रकार समाज का आइना होते है इनके द्वारा समाचार पत्रों में जो भी दर्शाये जाते है उससे आमजन सहित प्रशासन को भी बल मिलती है पत्रकारों के द्वारा ऐसे ऐसे बात बताएं जाते है जिससे समाज को गति मिलती है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन महासचिव शिवशंकर नोनिया ने की। मौके पर

बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, अशोक राम, रजिस्टार रितु रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, पिंकू कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, राजेश कुमार प्रजापति, शशि शेखर, भजनलाल महतो, पिंटू महथा, मनोज कुमार, प्रफुल महतो, धनंजय कुमार सिंह, प्रकाश यादव, कुंदन कुमार के अलावे पुलिस पदाधिकारी व पत्रकार कुलदीप कुमार, पंकज पांडेय, विल्सन फ्रांसिस, राजकुमार स्वर्णकार, संजय कुमार मिश्रा, अनंत कुमार, अमिताभ सिन्हा, प्रवीण कुमार पांडेय, दिनेश बनर्जी, अजय महतो, विधुत महतो, सुमित कुमार, संदीप कुमार, दिलीप कुमार, बॉबी राज, पवन सिंह, प्यारेलाल, समीरुद्दीन अंसारी, अनील शर्मा, मुकेश कुमार, सेराज अंसारी, रतन कुमार सिन्हा, रमेन्द्र कुमार सिन्हा, जीवन सागर, रोहित परासर, शशि कुमार, सुभाष कुमार, राजकुमार वर्मा, विशाल अग्रवाल, जितेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal