Home » News Update » कोल इंडिया लिमिटेड की टीम ने बरोरा व ब्लॉक दो एरिया का दौरा किया {} कोयला उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने पर टीम ने कई सुझाव दिये

कोल इंडिया लिमिटेड की टीम ने बरोरा व ब्लॉक दो एरिया का दौरा किया {} कोयला उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने पर टीम ने कई सुझाव दिये

Dhanbad : कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के सीनियर एडवाइजर डॉ एसके साडंगी, मनोज कुमार एवं एडवाइजर पीएस सक्सेना ने रविवार को BCCL अधिकारियों के साथ बरोरा व ब्लॉक दो एरिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न्यू मधुबन कोलवाशरी का परिचालन, वाश्ड एंव पावर कोल उत्पादन का जायजा लिया। इसके बाद कोकिंग कोल और खदान का अवलोकन किया। सलाहकारों ने क्वालिटी कोल उत्पादन, संप्रेषण एवं क्वालिटी नियंत्रण के तहत क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली। साथ ही, कोयला उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया। अधिकारियों की टीम ने एएमपी कोलियरी के शताब्दी स्थित कोलडंप, व्यू प्वाइंट, माइंस तथा केकेसी लिंक साइडिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान क्वालिटी कोल उत्पादन, कोयला प्रेषण एवं गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। टीम ने कई सुझाव दिये। इस दौरान बरोरा जीएम केके सिंह, एजीएम पीएसके सिन्हा, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर पी पांडेय, सेल्स मैनेजर प्रमेंद्र कुमार, रणधीर वर्णवाल ब्लॉक दो जीएम कुमार रंजीव, एजीएम आरके सिंह, मैनेजर रणविजय कुमार, वाशरी पीओ राजेश कुमार, सिक्योरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal

गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।

गिरिडीह —- कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में, झारखंड राज्य की बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण भलपहाड़ी बहुउद्देशीय बांध परियोजना को लेकर नई दिल्ली में