• 30 मिनट स्टेशन परिसर में रहेंगे, गोपाल मैदान में सभा भी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर होकर चलने वाली तीन वंदे भारत सहित 11 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वे टाटानगर स्टेशन से सुबह 10:30 बजे टाटा-पटना वंदे भारत को रवाना करेंगे। वहीं 10 ट्रेनों को ऑनलाइन रवाना करेंगे। इनमें टाटा-ब्रह्मपुर व राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत भी शामिल है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत का ट्रायल रन भी एक-दो दिन में हो जाएगा। पीएम मोदी करीब 30 मिनट तक टाटानगर स्टेशन पर रहेंगे। इस दौरान वे वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूली बच्चों और रेलकर्मियों से बात करेंगे। फिर स्टेशन के पार्किंग एरिया में कृषि विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद गोपाल मैदान में सभा करेंगे।
इन वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा उद्घाटनः
• टाटा-पटना
• टाटा-ब्रह्मपुर
• राउरकेला -हावड़ा
• देवघर-बनारस
• नागपुर-सिंकदराबाद
• आगरा कैंट-बनारस
• दुर्ग-विशाखापत्तनम
• गया -हावड़ा
भागलपुर-हावड़ा
• पुणे -हुबली
• वाराणसी-नई दिल्ली
इधर, ट्रायल रन पर निकली टाटा-पटना वंदे भारत पर पथराव
टाटा से पटना के लिए ट्रायल रन पर निकली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को पथराव हुआ। इसमें खिड़की के शीशे टूट गए। घटना धनबाद रेल मंडल के बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच हुई। रेल अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन टाटा से गोमो होकर गया की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे इंजन से सटे कोच की खिड़की के शीशे टूट गए। कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के पहाड़पुर आउटपोस्ट से अधिकारियों और जवानों को जांच के लिए भेजा गया। है।
