Home » Bihar » संदिग्ध होने पर अविलंब करेंगे सूचित, आपत्तिजनक – अश्लील गाने नहीं बजेंगे: उपायुक्त

संदिग्ध होने पर अविलंब करेंगे सूचित, आपत्तिजनक – अश्लील गाने नहीं बजेंगे: उपायुक्त

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं रामनवमी का पर्वः उपायुक्त

 

आम जन किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे, संदिग्ध होने पर अविलंब करेंगे सूचित, आपत्तिजनक – अश्लील गाने नहीं बजेंगे

सभी थाना प्रभारी – बीडीओ/सीओ रहेंगे अलर्ट पर, सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, टीम करेगी निगरानी

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों,चास – बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी,सभी थाना प्रभारियों/बीडीओ – सीओ आदि के साथ की बैठक, दिया अहम दिशा – निर्देश

Bokaro: आगामी 06 अप्रैल को *रामनवमी पर्व के विधि व्यवस्था संधारण* को लेकर गुरुवार को *समाहरणालय सभागार में बैठक* का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी* ने किया। सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में *डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी,सभी थाना प्रभारी आदि* उपस्थित थे।

*उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव* ने कहा कि सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में *रामनवमी का पर्व* मनाएंगे। उन्होंने क्रमवार सभी बीडीओ/सीओ/थाना प्रभारियों से थाना/अंचल स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठक की जानकारी ली। सभी ने शांति समिति की बैठक कर लेने की बात कहीं। *बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारियों* ने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों व जरूरी ऐतिहात के संबंध में अपनी बात रखीं। *उपायुक्त* ने बीडीओ/सीओ/थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा। सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करने को कहा। *किसी भी तरह की आपत्तिजनक/अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा।* माननीय न्यायालय एवं राज्य सरकार से जो दिशा – निर्देश प्राप्त है, उसका दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएंगें।

*अखाड़ा दल अपने वोलेंटियर्रस के नामों की सूची, उन्हें अलग टी सर्ट/पहचान पत्र आदि* जारी करेंगे। सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी/सोशल मीडिया पर सतत निगरानी होगी। सभी जुलूस में मेडिकिल कीट उपलब्ध हो। जुलूस का जो निर्धारित रूट है, वहीं रहेगा इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। धार्मिक स्थलों पर भी सभी संबंधित सतर्क रहेंगे।

आवश्यकतानुसार *संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी – ड्रोन कैमरों से निगरानी* होगी। इसका आकंलन चास/ बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी करते हुए जिला को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। बीडीओ-सीओ/थाना प्रभारी को अपने सूत्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया।

*अग्निशमन विभाग/स्वास्थ्य विभाग* को अलर्ट मोड में रहने को कहा। अग्निशमन वाहनों/एंबुलेंस को जगह – जगह पर प्रतिनियुक्त करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। *सदर अस्पताल,सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भी अलर्ट मोड में रहने, चिकित्सकों एवं सभी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित* करने को कहा।

मौके पर *पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री मनोज स्वर्गियारी* ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है। सभी कि प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे, संवेदनशील क्षेत्रों के बड़ी ईमारतों पर भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त करेंगे।

*डीसी – एसपी* ने *सोशल मीडिया प्लेटफार्म* पर निगरानी रखने की बात कही। द्वय पदाधिकारियों ने आम जनों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने, अगर कुछ संदिग्ध होता है तो अविलंब स्थानीय बीडीओ/सीओ – थानों प्रभारियों को सूचित करने की अपील की, प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

उधर, *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी* ने क्रमवार बीडीओ/सीओ – पुलिस पदाधिकारियों/थाना प्रभारियों से पूर्व की घटना एवं वर्तमान स्थिति, क्षेत्र के माहौल के संबंध में पूछा जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर *मुख्यालय डीएसपी श्री अनिमेश गुप्ता, सिटी डीएसपी श्री आलोक रंजन, चास एसडीपीओ श्री प्रवीण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री विद्या शंकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया, सहायक निदेशक श्री पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारी आदि* उपस्थित थे।

✷ जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112

✷ जिला अग्निशामन केंद्र बोकारो – 8340332843*

✷ विनोद कुमार सिंह, फायर स्टेशन चास – 8709299809*

✷ अखिलेश पासवान, फायर स्टेशन तेनुघाट – 6200400918

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal