Home » Business » बेरमो में ज्वेलरी दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

बेरमो में ज्वेलरी दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो स्थित एमए ज्वेलर्स में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए चार दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन तीन घंटे बाद भी पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका. आग के कारण एक युवती बेहोश हो गई और लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

फुसरो : बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो स्थित चर्चित आभूषण दुकान एमए ज्वेलर्स में सोमवार की सुबह 11 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आग लगने के तुरंत बाद उसे बुझाने के लिए सीसीएल ढोरी, बीएंडके क्षेत्र, डीवीसी चंद्रपुरा और झारखंड सरकार की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि साढ़े तीन घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका।

विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलने पर बेरमो पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. गोपाल दास और रामानंद दास भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

कपड़े के गोदाम से धुंआ निकलते देखा तब हुई जानकारी

जानकारी के मुताबिक दुकान खुलने के बाद लोगों ने उसी बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर मौजूद गोपाल दास के बड़े भाई देवीदास की दुकान मोती मार्ट ड्रेसेज के गोदाम से धुंआ निकलते देखा. तब जाकर लोगों को आग लगने की आशंका हुई. इसके बाद लोगों ने आग लगने की जानकारी दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि यह धीरे-धीरे यह एमए ज्वेलर्स तक आ पहुंची।

धुएं के कारण एक युवती हो गयी थी बेहोश

आग के धुएं की वजह से आभूषण दुकान में कार्यरत एक युवती बेहोश हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है वहीं, आभूषण दुकान के नीचे स्थित कपड़े की दुकान मोती मार्ट ड्रेसेज में रखे कपड़े स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया, ताकि आग कपड़े की दुकान तक न पहुंचे। सामाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal