सिमरिया : प्रखण्ड के पुंडरा गांव के ग्रामीण व महिलाओं ने गांव के हीं दो युवकों पर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है।मामले को लेकर ग्रामीण व महिलाएं शनिवार को सिमरिया थाना पहुंच दोनों युवकों के विरुद्ध कारवाई को लेकर लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में महिला मंजू देवी पति गुनु साव ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोनो युवकों के खिलाफ करवाई करने की मांग की है। मंजू देवी ने बताया कि शुक्रवार को कंचन देवी, सोनी देवी, अनु गोस्वामी, पार्वती देवी और संगीता देवी सभी एक साथ दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन करने गई थी। इस दौरान गांव के हीं सक्षम पांडेय पिता संजय पांडेय और राजा बाबू पिता महेंद्र प्रसाद के द्वारा अचानक प्रतिमा विसर्जन के दौरान पहुंच कर अभद्र गाली गलौज देने लगा, साथ ही बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने लगा।साथ ही प्रतिमा विसर्जन होने के बाद रात आठ बजे मेरे घर के पास आकर दुबारा गाली गलौज कर भाग गया।सुबह गांव के हीं देवी मंडप के पास पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनो युवकों के अभिभावक पहुंचे, लेकिन दोनो युवक पंचायत में आने से इंकार कर दिया । अंत में पंचायत में निर्णय लिया गया कि उक्त लोग उदंड हैं दोनो के विरुद्ध कानूनी कारवाई आवश्यक है। जिसे लेकर ग्रामीण व महिलाओं ने सिमरिया थाना पहुंच थाना प्रभारी से दोनो युवकों के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की है।ग्रामीणों ने इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया को भी देकर करवाई की मांग किया है। इधर थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महिलाओं तथा ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। आवेदन देने वालो में 63 महिला पुरुष गांव के ग्रामीणों का हस्ताक्षर मौजूद है।
