Home » Bihar » चतरा जिले का एनसीसी कैडेट सत्यम कुमार गुप्ता पर्वतारोहण शिविर के लिए चयनित, विद्यालय में उत्साह का माहौल

चतरा जिले का एनसीसी कैडेट सत्यम कुमार गुप्ता पर्वतारोहण शिविर के लिए चयनित, विद्यालय में उत्साह का माहौल

चतरा:बिहार एवं झारखंड महानिदेशालय, हजारीबाग ग्रुप के तत्वावधान में 22 झारखंड बटालियन एनसीसी, हजारीबाग द्वारा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाले रॉक क्लाइम्बिंग व रैपलिंग कैंप (पर्वतारोहण) के लिए चतरा जिले के एकमात्र सरकारी विद्यालय के एनसीसी कैडेट का चयन हुआ है। यह उपलब्धि जिले और विद्यालय के लिए गौरव का विषय बनी हुई है।

 

यह चार दिवसीय शिविर 08 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें कैडेट्स को पहाड़ चढ़ने की बेसिक ट्रेनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग और पर्वतारोहण से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएंगी। 22 झारखंड बटालियन एनसीसी, हजारीबाग के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट एंटोनी हेनरी द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की गई। चतरा जिले के इस एकमात्र सरकारी विद्यालय में एनसीसी संचालित होने के कारण एक सीट आरक्षित थी, जिसके लिए विद्यालय के सीटीओ सह शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार द्वारा कैडेट सत्यम कुमार गुप्ता का चयन किया गया। सत्यम को इस विशेष शिविर के लिए रवाना किया जा रहा है।

 

इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार केसरी सहित शिक्षक जितेन्द्र गुप्ता, मनीष कुमार मनीष, रणधीर कुमार, बीरेन्द्र तिर्की, महेन्द्र कुमार, भरत राम, मो. फहद, संजय कुमार सिन्हा, हीर साव, ललिता कुमार, महबूब आलम, विजय कुमार एवं अन्य सभी शिक्षकों ने कैडेट सत्यम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह चतरा जिला एवं विद्यालय की बड़ी उपलब्धि है, जो युवाओं में अनुशासन, साहस और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में एनसीसी की भूमिका को रेखांकित करती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal