हंटरगंज/चतरा:जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस ने महज एक दिन के अंदर बड़ा सफलता हासिल की है। तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा टोटो चालक और सवार व्यक्ति पर हमला कर दो मोबाइल फोन और 2000 रुपये लूटने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लूटे गए दोनों स्मार्टफोन सहित अपराध में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद कर लिया।
घटना 3 अक्टूबर की रात्रि करीब 8 बजे जबरा-पाथसुगिया रोड पर हुई, जब तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने टोटो चालक और उसमें सवार व्यक्ति पर मारपीट की और उनका सामान लूट लिया। पीड़ित रंजीत कुमार पिता उपेंद्र यादव ग्राम जबरा, थाना हंटरगंज के लिखित आवेदन पर हंटरगंज थाने में 4 अक्टूबर को कांड संख्या 171/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का पहचान बृजेश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता समोदर यादव निवासी डाहा थाना हंटरगंज जिला चतरा दूसरा अभियुक्त नरेश कुमार उर्फ जुम्मन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता बुटाई यादव निवासी थाना शेरघाटी जिला गया बिहार के रूप में पहचान की गई।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, एसआई रूपेश कुमार तथा थाने के सशस्त्र बल शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि तीसरा अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। एसपी चतरा ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
