Home » Bihar » सीतामढ़ी में बाढ़ का कहर, लगातार बारिश से टूटा बांध, NH पर चढ़ा पानी

सीतामढ़ी में बाढ़ का कहर, लगातार बारिश से टूटा बांध, NH पर चढ़ा पानी

Bihar: नेपाल के मालीवाड़ा गांव में रविवार देर रात नदी पर बना तटबंध टूटने से सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में अफरा-तफरी का माहौल है। सीमावर्ती इलाके के गांवों में पानी तेजी से फैल गया, जिससे कई पंचायत जलमग्न हो गए हैं। स्थिति बिगड़ने पर लोग अपना घर छोड़ ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

खेत और घर पानी में डूबे

तटबंध टूटने का असर सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा, बसबिट्टा, लटवा, मुसहरनिया, बेलाही, परसा और सिमरिया पंचायतों पर सबसे ज्यादा पड़ा है। दर्जनों घरों में पानी घुस गया है और खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।  सड़कें बहाव में कट चुकी हैं, जिससे संपर्क व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। कई परिवार नाव और अस्थायी बेड़ों के सहारे सुरक्षित जगह की ओर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात तटबंध टूटने की आवाज सुनाई दी और कुछ ही घंटों में पूरा इलाका पानी में डूब गया।

राहत और बचाव कार्य शुरू

स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए नावों की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने का आदेश दिया है, ताकि शीघ्र राहत सामग्री पहुंचाई जा सके। वहीं, ग्रामीणों से ऊंचे स्थानों या राहत शिविरों में जाने की अपील की गई है।

भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा

नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया था। पानी का दबाव बढ़ने पर रविवार देर रात तटबंध का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। महज 100 मीटर दूरी पर भारतीय सीमा प्रभावित हुई और सुरसंड प्रखंड के कई निचले इलाकों में पानी ने तबाही मचा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal