रांची: झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के नेतृत्व में गर्भाशय (सर्वाइकल), अंडाशय (ओवरी) और पेट (एब्डोमिनल) से संबंधित कैंसर की मुफ्त जांच सुविधा की शुरुआत की गई है।
इस पहल के तहत राज्य के सभी सदर अस्पतालों, खासकर रांची स्थित रिम्स ट्रामा सेंटर के सेंट्रल लैब, में महिलाओं को निशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब तक महिलाओं को इन जांचों के लिए प्राइवेट लैब पर निर्भर रहना पड़ता था, जहां एक जांच की कीमत 3,000 से 5,000 रुपये तक होती थी। लेकिन अब यह सुविधा सरकारी स्तर पर पूरी तरह मुफ्त कर दी गई है।
डॉ. अंसारी ने कहा,
> “हमारी सरकार राज्य की माताओं और बहनों की चिंता करती है। हम चाहते हैं कि झारखंड की महिलाएं स्वस्थ, सशक्त और जागरूक बनें। इसी दिशा में यह विशेष पहल की गई है।”
डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हर महीने कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं तक यह सेवा पहुंच सके।
गौरतलब है कि झारखंड में महिलाओं में कैंसर के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में यह पहल एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस सेवा को राज्य के हर जिले और ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि कोई भी महिला जरूरी जांच से वंचित न रहे।
