मझगांव में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में संघ अध्यक्ष ने ग्रामीणों को मालगुजारी, सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए प्रेरित करने, जंगल की कटाई रोकने और बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में…
मझगांव। प्रखंड अंतर्गत मानकी-मुंडा संघ भवन मझगांव परिसर में रविवार को संघ का मासिक समीक्षा बैठक संघ अध्यक्ष राज निकेश पिंगुवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।वही उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण मुंडा-मानकी व डाकुवो को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सभी गांव क्षेत्र के रैयतो का मालगुजारी लगान वसूलकर अंचल कार्यालय में जमा करें.गांव क्षेत्र के मरीजों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए प्रेरित करें ताकि ग्रामीण झाड़ फूंक के चक्कर में ना रहे. सभी गांव के वनरक्ष कमेटी के साथ बैठक कर जंगल की कटाई को पुर्ण रोक लगाए साथ ही लकड़ी माफियाओं को गांव में घुसने ना दें. गांव क्षेत्र का समस्या ग्राम सभा में ही निपटारा करें. समाज विरोधी गतिविधियों पर संपूर्ण रूप से पाबंद लगे,बच्चों के शिक्षा के लिए जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र और आई प्रमाण पत्र तत्काल निर्गत हो इसके लिए कार्य करें. बाकी बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो. ग्राम सभा की बैठक में निर्धारित करें कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो और विद्यालय में मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का कार्य हो आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रुप से संघ उपाध्यक्ष राजेंद्र पिंगवा, मोरन सिंह बिरुवा, बुद्धदेव पिंगुवा,गंगाराम तिरिया,दिनेश पिंगुवा, रविंद्र पिंगुवा, नंदिनी पिंगुवा, सोमनाथ पिंगुवा, मंगल सिंह चातार, गुरुचरण नायक, रमेश पिंगुवा आदि ग्रामीण मुंडा,डाकुवा उपस्थित थे।
