JPSC ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 17 नवंबर 2025 (रात 11.45 बजे) तक के लिए बढ़ा दी है।
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 17 नवंबर 2025 (रात 11.45 बजे) तक के लिए बढ़ा दी है. पूर्व में फॉर्म भरने की तिथि 30 अक्तूबर 2025 निर्धारित थी। राज्य के सभी विवि में डिग्री प्रमाण पत्र लेने वालों की भीड़ को देखते हुए ही आयोग ने छात्रहित में यह फैसला लिया है।
जेट फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025 (शाम पांच बजे) तक तथा आवेदन में किसी प्रकार के संशोधन की तिथि 19 नवंबर से 21 नवंबर 2025 (शाम पांच बजे) तक निर्धारित की गयी है. अबुआ अधिकार मंच सहित अन्य छात्र संगठनों ने आयोग से जेट फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इधर, शुक्रवार को भी रांची विवि में डिग्री प्रमाण पत्र लेनेवाले कई विद्यार्थी विवि मुख्यालय पहुंच गये। अर्जेंट आवेदन के आधार पर शुक्रवार को 175 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये।
