Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के आरा और नवादा में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल रोड शो किया। पीएम मोदी सबसे पहले राजेंद्र नगर स्थित दिनकर गोलंबर पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।
पीएम मोदी का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक पहुंचा। यह रूट नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज से होकर गुजरा। पटना की सभी 14 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मोदी ने लोगों से वोट देने की अपील की।
रोड शो शुरू होने से पहले ही पटना की सड़कों पर भारी भीड़ जमा थी। लोग प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए घंटों खड़े रहे। जब उनका काफिला गुजरा तो पूरा इलाका ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया, और लोग मोबाइल कैमरों से तस्वीरें लेने की कोशिश करते दिखे।
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी सड़कों के किनारे मौजूद रहे। उनके हाथों में भाजपा के झंडे और मोदी के कटआउट थे। रास्ते भर स्वागत के लिए कई जगह मंच और स्टॉल लगाए गए थे, जहां से लोग फूल बरसाकर पीएम का स्वागत कर रहे थे।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन लोगों का जोश इतना था कि वे सड़क के किनारे तक पहुंच गए। पूरा पटना चुनावी रंग में डूबा नजर आया।
