Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्यालय में 18 और 19 नवंबर को दो दिवसीय ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग द्वारा MTC, HRD में आयोजित हुआ। उद्घाटन सत्र में निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सूचना का अधिकार कानून के महत्व के बारे में बताया।
प्रशिक्षण नवीन महेश कुमार अग्रवाल (रजिस्ट्रार, दादा रामचंद बाखरू सिंधू महाविद्यालय, नागपुर) ने दिया। उन्होंने इससे पहले भी सीआईएल की कई सहायक कंपनियों में ऐसे सत्र लिए हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन में GM (HRD) एम.एफ. हक ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कुल 88 कर्मचारियों ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
