Home » News Update » आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर आयोजित किए गए हैं।

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर आयोजित किए गए हैं।

“सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत गिरीडीह के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर का राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद , विधायक गांडेय, कल्पना मुर्मू सोरेन ,उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा किया गया निरीक्षण

 

गिरिडीह — “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर आयोजित किए गए हैं। जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। वैसे सभी लाभुक जो योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्रता रखते है उन्हें संबंधित योजनाओं से आच्छादित करने हेतु इस सेवा के अधिकार कार्यक्रम के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन एवं उपायुक्त रामनिवास यादव गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के कुंडलवादह, बदगुंदा, पर्वतपुर, अहिल्यापुर एवं बेंगाबाद प्रखंड के बेंगाबाद पंचायत, महुआर पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, विधायक गांडेय कल्पना मुर्मू सोरेन एवं उपायुक्त ने शिविर की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों के स्टॉल, शिविर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं, आवेदन की प्रक्रिया, आमजनों की सहभागिता एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वहां उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य जन जन तक योजनाओं को पहुंचना है। समस्याओं का त्वरित समाधान करना एवं जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ करना सरकार की जवाबदेही और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।आपके सहयोग और प्रशासन के प्रयास से यह कार्यक्रम सफल होता दिखाई दे रहा है। सरकार का जो लक्ष्य एवं उद्देश्य है एवं जन – जन तक, हर वर्ग समूह तक योजनाओं का लाभ देने का सपना साकार होता दिख रहा है

इस दौरान विधायक गांडेय कल्पना मुर्मू सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिय आप सब से और भी नजदीकी से जुड़ कर कार्य करने का प्रयास कर रही है। आपकी समस्याओं की नजदीक से देखना और इसका त्वरित समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सरकारी सेवाएं उनके द्वार तक उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। आप सभी की उपस्थिति और आपकी सहभागिता से कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से प्रदान करें तथा आवेदनों के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस कार्य हेतु पर्याप्त कार्यबल सभी स्टाल में तत्परता से कार्य करें यह सुनिश्चित कर लिया जाए। अबुआ की सरकार मतलब आपकी सरकार, आप सभी इस व्यस्त समय में अपना समय निकालर आ रहे हैं इसलिए मैं विशेष रूप से आभार प्रकट करती हूं। हम कोशिश करेंगे कि ने आगे आने वाले साल में आपके बेहतरी की लिए और भी बेहतर विकल्प ले कर आएं। हम प्रयासरत हैं कि जो हमने जिम्मेदारी ली है उसे अपना शत प्रतिशत दे कर पूरा करें।

इस दौरान शिविर में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, श्रम विभाग की योजनाओं सहित विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें से कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन भी किया गया।

उपायुक्त ने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित जन शिकायतों का निवारण, लंबित मामलों का निष्पादन तथा आवश्यक सेवाओं का त्वरित लाभ लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति शिविर में उपस्थित हो कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। यह कार्यक्रम आप सब से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। आपकी भागीदारी हम सभी को कार्य करने की प्रेरणा देती है। हमारे जिले के सभी नागरिकों को मै आश्वस्त करता हूं कि जो भी जिस योजना हेतु योग्य लाभुक हैं जिला प्रशासन हर संभव उन तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करेगा। “सेवा का अधिकार सप्ताह” एक अवसर है जिसमें हम आपकी सहभागिता के साथ हर परिपेक्ष्य में आपके गांव गांव तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आपका उत्साह प्रेरणा स्रोत है। इस कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री भी की जा रही है जिसका जिला स्तरीय टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। वैसे जो भी आवेदन लंबित हैं उनका जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अंत में उप विकास आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम आभारी हैं, सभी जिला प्रशासन के लोग आपके लिए हर परिस्थिति में सहयोग के लिए खड़े हैं और सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओ से अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने हेतु पूरी तत्परता के साथ प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal

गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।