दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी पांच प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी मंगलवार को होगी। सभी प्रवासी मजदूरों को बकाया वेतन का भुगतान हो गया है। तीन-चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान मजदूरों का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड प्रवासी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद मजदूरों की वार्ता हुई।
बकाया वेतन का भुगतान के साथ अब वतन वापसी का भी रास्ता साफ हो गया है। इस पर मजदूरों के परिजनों ने झारखंड सरकार के प्रति आभार जताया है। साथ ही साथ मीडिया कर्मियों का आभार जताया हैं। बताते चले कि मजदूरों के विदेश में फंसे होने की जानकारी मिलते ही परिजनों की चिंता बढ़ गई थी। वे सरकार से मजदूरों की वापसी की मांग कर रहे थे। कैमरून में फंसे मजदूरों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊंचाघना के सुनील महतो, सुकर महतो, करगालो के चंद्रशेखर कुमार, डीलों महतो व गिरिडीह जिले के डुमरी के दिलचंद महतो शामिल हैं।
