Jharkhand vidhansabha: षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र का व्यवस्थापूर्वक सुचारू संचालन के निमित्त विधायक दल के नेताओं/प्रतिनिधियों के साथ माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा श्री रबीन्द्र नाथ महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक मे शीतकालीन सत्र के औपबंधिक कार्यदिवसों के संबंध में चर्चाएँ हुई, माननीय अध्यक्ष महोदय ने दलीय नेताओं/प्रतिनिधियों से आगामी सत्र के निमित्त सुझाव मांगे एवं विभिन्न सुझाव पर बैठक में विचार-विमर्श हुए।

बैठक में विमर्श किया गया कि अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान यदि अवश्यकता हुई तो सदन की सहमति से समय को विस्तारित कर माननीय सदस्यों को अपने वक्तव्य रखने के लिए अधिक समय आवंटित किया जायेगा।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री-सह-नेता, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, श्री हेमन्त सोरेन, माननीय संसदीय कार्यमंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, नेता प्रतिपक्ष-सह-नेता, भारतीय जनता पार्टी श्री बाबूलाल मराण्डी, माननीय सदस्य-सह-नेता, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस श्री प्रदीप यादव, माननीय सदस्य-सह-नेता, राष्ट्रीय जनता दल श्री सुरेश पासवान, प्रतिनिधि, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) श्री अरूप चटर्जी, माननीय सदस्य जनशक्ति पार्टी (रामविलास) श्री जनार्दन पासव माननीय सदस्य आजसू पार्टी श्री निर्मल महतो उपस्थित रहे। झारखण्ड विधान सभा के प्रभारी सचिव, श्री रंजीत कुमार एवं उप सचिव, श्री हरेन्द्र साह भी बैठक में उपस्थित रहे।
आज 02:30 बजे अप० में माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधान सभा श्री रबीन्द्र नाथ महतो षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र के दौरान विधान-सभा के कार्यवाहियों का सुचारू रूप से प्रसारण / प्रकाशन के निमित्त झारखण्ड विधान सभा की पत्रकार दीर्घा समिति के साथ भी बैठक की, जिसमें पत्रकार दीर्घा समिति के संयोजक के साथ अधिकतर सदस्य उपस्थित रहे।
