गिरिडीह — गिरिडीह नगर थाना कार्यालय में पुलिस प्रशासन और चैंबर आफ कॉमर्स गिरिडीह की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस बैठक के दौरान शहर की सुरक्षा जैसे कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर चेंबर के सदस्यों ने अपने अपने सुझाव पुलिस प्रशासन को दिया और मदद की बात कही। वही पुलिस प्रशासन की ओर से शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खासकर मुख्य सड़क के दुकानों घरों में कैमरा लगाने की बात कही गई। वही चेंबर के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से फुटपाथ दुकानों का अतिक्रमण ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आदि बिंदुओं की मांग की। वंही मौके पर डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन की सकारात्मक बैठक हुई इस दौरान कई सुझावों पर चर्चा की गयी। बैठक में थाना प्रभारी नगर ज्ञान रंजन कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, ध्रुव संथालिया, मुकेश जलान, गोपाल भदानी, अभिषेक जैन, शंभू जैन, राकेश मोदी, सरवन केडिया, दीपक मोदी आदि कई गणमान्य मौजूद थे।


