Home » News Update » गिरिडीह —- जिला नियोजनालय, गिरिडीह द्वारा युवाओं को करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार अवसरों से अवगत कराने के उद्देश्य से आज सुभाष

गिरिडीह —- जिला नियोजनालय, गिरिडीह द्वारा युवाओं को करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार अवसरों से अवगत कराने के उद्देश्य से आज सुभाष

गिरिडीह —- जिला नियोजनालय, गिरिडीह द्वारा युवाओं को करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार अवसरों से अवगत कराने के उद्देश्य से आज सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कम रेजिस्ट्रेशन कैम्प सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम प्रात प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ पैनल द्वारा विद्यार्थियों को वर्तमान रोजगार बाजार, कौशल विकास, उद्योगों की आवश्यकताओं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, सरकारी योजनाओं तथा भविष्य के करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

विशेष सत्र के माध्यम से छात्रों को यह समझाया गया कि किस प्रकार कौशल आधारित प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, तकनीकी दक्षता एवं डिजिटल कौशल उन्हें बेहतर रोजगार प्राप्त करने में सहायक हो सकते हैं। साथ ही, राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को तुरंत पंजीकरण करने में सहायता की गई।

शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र–छात्राओं ने अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पहचान प्रमाणपत्र एवं फोटोग्राफ के साथ भाग लिया तथा पंजीकरण प्रक्रिया को सफल बनाया। कई विद्यार्थियों को मौके पर ही करियर काउंसलिंग प्रदान की गई और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे– तकनीकी शिक्षा, प्रबंधन, कौशल विकास मिशन, अप्रेंटिसशिप, तथा रोजगार मेलों से संबंधित विस्तृत मार्गदर्शन मिला।

कार्यक्रम के दौरान काउंसलिंग टीम द्वारा छात्रों की योग्यता, रुचि एवं भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत सलाह दी गई। अनेक छात्रों ने बताया कि इस शिविर से उन्हें रोजगार एवं करियर की दिशा में स्पष्ट मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ऐसे शिविरों का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और समय-समय पर उपलब्ध अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराना है। आगामी महीनों में जिले के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवक-युवतियाँ कौशल एवं रोजगार कार्यक्रमों से लाभान्वित हो सकें।

अंत में प्रधानाचार्य विपिन चौधरी एवं स्टाफ द्वारा जिला नियोजनालय के टीम को धन्यवाद दिया गया तथा आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी संस्थान ऐसे कार्यक्रमों का सहयोग एवं सफल संचालन जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal