Home » Uncategorized » जहरीली गैस से दो महिला की माैत पर कोयला मंत्रालय का बड़ी कार्रवाई, महाप्रबंधक निलंबित; BCCL करेगी सुरक्षा मानकों की समीक्षा

जहरीली गैस से दो महिला की माैत पर कोयला मंत्रालय का बड़ी कार्रवाई, महाप्रबंधक निलंबित; BCCL करेगी सुरक्षा मानकों की समीक्षा

  1. कोयला मंत्रालय ने की कार्रवाई
  2. महाप्रबंधक तत्काल प्रभाव से निलंबित
  3. कोयला सचिव विक्रम देव दत्त के निर्देश पर कार्रवाई

Dhanbad:  कोयला मंत्रालय की कार्रवाई : बीसीसीएल की केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र की राजपूत बस्ती में जहरीली गैस रिसाव के बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। कोयला मंत्रालय, बीसीसीएल एवं धनबाद जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में त्वरित राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की टीम लगातार मानिटरिंग कर रही है, ताकि जान–माल की और क्षति न हो।

इस बीच, दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनकी मौत का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है। प्रबंधन स्तर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुटकी एरिया के जीएम गणेश चंद्र शाह को निलंबित कर दिया गया है। कोयला मंत्रालय भारत सरकार के कोयला सचिव विक्रम देव दत्त के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। उनका तबादला नहीं किया गया है और वे पुटकी में रहकर ही विभागीय कार्यों की निगरानी करेंगे। इसकी पुष्टि बीसीसीएल के वरीय अधिकारी ने की।

वहीं, एरिया प्रशासन में फेरबदल करते हुए मुख्यालय में पदस्थापित महाप्रबंधक जी महेता को पुटकी–बलिहारी एरिया का नया महाप्रबंधक बनाया गया है। इस बदलाव की पुष्टि बीसीसीएल के वरीय निदेशक ने की है। इसके अलावा, अन्य पांच जीएम को भी इस क्षेत्र में तैनात किया गया है, ताकि राहत कार्य में तेजी लाई जा सके और स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके।

बीसीसीएल में अब तक 28 गैस प्रभावित लोगों का इलाज किया जा चुका है साथी बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि हर संभव सहायता दिए जाएंगे गैस रिसाव को लेकर आईएसएम आईआईटी और सैंपल के वैज्ञानिकों की भी मदद ली जा रही है । उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष टीम भी गठित की गई है। और तेंदुआ क्षेत्र में नजर भी रखी जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal

गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।