बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के गंभीर मामले में बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बोकारो से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को बालीडीह थाना क्षेत्र की एक पीड़ित महिला द्वारा लिखित आवेदन समर्पित किया गया। आवेदन में महिला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपने पुरुष मित्र विक्की कुमार से मिलने गई थी। इसी दौरान विक्की कुमार ने बिना उसकी जानकारी के उसका अंतरंग वीडियो बना लिया।
पीड़िता के अनुसार, दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को आरोपी विक्की कुमार ने उक्त आपत्तिजनक वीडियो को पीड़िता के रिश्तेदारों, शिक्षक, भाई एवं दोस्तों के मोबाइल पर भेजकर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता मानसिक रूप से परेशान होकर थाना पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता के आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना कांड संख्या 360/25, दिनांक 18.12.25, धारा 74/76/75/294 बीएनएस एवं 66(ई)/67/67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त विक्की कुमार, पिता सत्येन्द्र सिंह, निवासी कुर्मीडीह, थाना-बालीडीह, जिला-बोकारो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तथा उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध बालीडीह थाना कांड संख्या 204/2023, दिनांक 15.08.2023, धारा 354(ग)/504/509 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पु०अ०नि० अजय कुमार राय, पु०अ०नि० चन्द्रदेव कुमार, स०अ०नि० धनेश्वर महतो, हवलदार जबरा मुण्डू एवं आ०-503 लालदेव मोची शामिल थे।
बोकारो पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के साइबर एवं सामाजिक अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।
मोहम्मद सेराज की रिपोर्ट,
