बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपती के साथ हुई गंभीर मारपीट के मामले में बोकारो पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कांड संख्या 351/25 में फरार चल रहे नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बोकारो से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 11 दिसम्बर 2025 को राजमणि यादव, निवासी रेलवे कॉलोनी, कृष्णा बस्ती, बड़का फिल्ड के समीप, बालीडीह थाना क्षेत्र द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। आवेदन में आरोप लगाया गया था कि घटना के दिन संध्या लगभग 6:30 बजे 10 से 12 की संख्या में आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस आए और पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर उनके वृद्ध माता-पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में प्राथमिकी अभियुक्त बबलु कालिन्दी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी क्रम में आज दिनांक 19 दिसम्बर 2025 को फरार चल रहे दूसरे प्राथमिकी अभियुक्त भोंदा कालिन्दी उर्फ मोहन कालिन्दी, निवासी कृष्णा नगर डोमपाड़ा, थाना-बालीडीह को रेलवे स्टेशन के पास से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस सफल छापामारी अभियान में पु०अ०नि० चन्द्रदेव कुमार, स०अ०नि० नवीन कुमार, हवलदार जबरा मुण्डू एवं आ०-503 लालदेव मोची शामिल थे।
बोकारो पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
मोहम्मद सेराज की रिपोर्ट,
