जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2025 का सफल आयोजन दिनांक 19 दिसंबर 2025 को कर्ज़न स्टेडियम, हजारीबाग में किया गया। इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन जिला खेल कार्यालय, माय भारत (MyBharat) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में किया गया। महोत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता रही।
महोत्सव के अंतर्गत समूह लोकगीत, समूह नृत्य, चित्रकला, कविता लेखन (Poetry Writing) एवं भाषण (डिक्लेमेशन) जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर चयनित विजेता प्रतिभागी आगामी प्रमंडलीय (आयुक्त स्तर) राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 22 दिसंबर 2025 को कर्ज़न स्टेडियम, हजारीबाग में किया जाएगा।
*प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।*
चित्रकला प्रतियोगिता में सुजीत कुमार ने प्रथम, प्रीत राज ने द्वितीय तथा निखिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में अंशु वराणी ने प्रथम, रोहित रजक ने द्वितीय एवं मेघा राज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में आर्यन पाटिल ने प्रथम, सृष्टि कुमारी ने द्वितीय तथा करण वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूह लोकगीत प्रतियोगिता में के.बी. ओमेन्स कॉलेज, हजारीबाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पूजा म्यूजिकल ग्रुप ने द्वितीय एवं राजश्री मेडिकल ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में जी.एम. ईवनिंग कॉलेज, इचक, हजारीबाग ने प्रथम, सेंट कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग ने द्वितीय तथा के.बी. ओमेन्स कॉलेज, हजारीबाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं निर्णायक मंडल द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला खेल कार्यालय, हजारीबाग के नेतृत्व में किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी श्री कैलाश राम, राष्ट्रीय युवा अधिकारी श्री रुद्र शेखर एवं जिला नोडल पदाधिकारी (एनएसएस) श्री उमेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में जिला खेल पदाधिकारी श्री कैलाश राम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसके साथ जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2025 का सफल समापन हुआ।
