Home » News Update » परिसदन भवन में विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित

परिसदन भवन में विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित

परिसदन भवन में विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक आज 19 दिसंबर को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय विधायक सारठ श्री उदय शंकर सिंह ने की। बैठक में माननीय विधायक बोकारो श्रीमती श्वेता सिंह एवं माननीय विधायक बड़कागांव श्री रौशन लाल चौधरी भी उपस्थित रहे।

 

बैठक के दौरान समिति द्वारा जिला खनन पदाधिकारी से जिले में वर्तमान में संचालित खदानों की जानकारी तथा राजस्व संकलन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संकलन किया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि इस वर्ष अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त 79 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, 111 वाहनों को जब्त किया गया है तथा लगभग 24 लाख रुपये की वसूली की गई है। समिति के सदस्यों द्वारा बालू घाटों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की गई।

 

प्रदूषण नियंत्रण विभाग से जिले में संचालित कल-कारखानों में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की गई। समिति ने सभी कारखानों में एयर पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट अनिवार्य रूप से लगाने, निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। राइस मिलों में ईटीपी (Effluent Treatment Plant) लगाने, कारखाना परिसरों में पौधारोपण, चाहरदीवारी निर्माण तथा सड़कों पर नियमित रूप से पानी के छिड़काव का भी निर्देश दिया गया।

श्रम अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी (मिनिमम वेजेज) का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। वहीं नियोजन पदाधिकारी को अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

 

बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि केबलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर आम जनता में शिकायतें रहती हैं, इसलिए प्रत्येक तीन माह में एक बार बिजली विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक आयोजित की जाए।

 

स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों से निकलने वाले बायो-मेडिकल वेस्ट का अनिवार्य रूप से वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

 

इसके अतिरिक्त समिति द्वारा पेयजल, डीएमएफटी, भू-अर्जन, नगर निगम सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, डीएफओ पूर्वी श्री उज्ज्वल कुमार, डीएफओ वन्य जीव श्री सूरज कुमार, अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार व सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

POll

क्या आप \"Live 11 News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal

गिरिडीह —- समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने हेतु दिनांक-20.12.2025 को पुलिस केंद्र गिरिडीह अवस्थित सभागार में *पुलिस मीडिया संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।

गिरिडीह —- कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में, झारखंड राज्य की बहुप्रतीक्षित एवं अत्यंत महत्वपूर्ण भलपहाड़ी बहुउद्देशीय बांध परियोजना को लेकर नई दिल्ली में